रांची : लोकसभा चुनाव के रण में सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए मैदान में कूद पड़े हैं. देश भर में विभिन्न उम्र के उम्मीदवार खड़े दिख रहे हैं. जो अपनी जीत का दावा कर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. अगर झारखंड की बात करें तो यहां भी सरगर्मी बढ़ गई है. विभिन्न दलों के प्रत्याशी, नेता और कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. जनसभा कर वोट करने की अपील कर रहे हैं. यहां भी विभिन्न उम्र के प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.
झारखंड के प्रत्याशियों की उम्र की बात करें तो इस बार के लोकसभा चुनाव में औसत उम्र 50 साल है. सबसे उम्रदराज उम्मीदवार दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन हैं. वे 2019 में शिकारीपाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में नलिन सोरेन ने अपनी उम्र 71 साल घोषित की थी. यानि, अब वे 76 साल के हो गए हैं. पलामू से दो बार सांसद रहे व भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम 73 वर्ष के हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी उम्र 68 साल बताई थी. इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे हैं. वहीं धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता अनुपमा सिंह सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं. उनकी उम्र 39 साल है. सिंहभूम सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा की उम्र 40 साल है. 2019 के चुनाव में गीता कोड़ा 35 साल की थीं.
खूंटी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा 55 साल के हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की उम्र 62 साल है. रांची से भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ ने 2019 में अपनी उम्र 60 साल बताई थी अब वे 65 साल के हो गए हैं. गोड्डा प्रत्याशी निशिकांत दुबे 52 साल के हैं. गोड्डा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह 49 साल के हैं. जमशेदपुर से चुनाव लड़ रहे विद्युतवरण महतो की उम्र 61 साल है. कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी 55 साल के हो गए हैं. वहीं माले प्रत्याशी विनोद सिंह की उम्र 48 साल है. दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन 49 साल की हैं. गिरिडीह से आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी की उम्र 55 साल है. गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो 57 साल के हैं. पश्चिमी सिंहभूम से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं जोबा मांझी की उम्र 60 साल है. वहीं हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 59 साल के हैं. उनके प्रतिद्वंदी जय प्रकाश भाई पटेल की उम्र 42 साल है. लोहरदगा से चुनाव लड़ रहे समीर उरांव की उम्र 59 साल है और सुखदेव भगत की उम्र 62 साल है. राजमहल से भाजपा उम्मीदवार ताला मरांडी 63 साल के हैं. वहीं झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की उम्र 41 साल है. धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो 49 साल के हैं. चतरा से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के उम्र 47 साल है.
4+