रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों की मतदान सम्पन्न हो गई है. 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में 38 सीट पर चुनाव होने हैं, ऐसे में रांची जिले की बात की जाए तो पहले चरण की वोंटिग में रांची, मांडर, कांके, हटिया और तमाड़ सीट पर मतदान हुआ. इस बीच एनडीए और इंडी गठबंधन सभी विधानसभा में जीत का दावा कर रही है. चौक चौराहों पर प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने समीकरण का हिसाब लगाते हुए जीत का दम भर रहे है.
रांची विधानसभा
इन सब के बीच रांची विधानसभा की जिक्र किया जाए तो, इस सीट से कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. वहीं, NDA गठबंधन के प्रत्याशी सीपी सिंह छह बार से रांची विधायक बने रहे, इंडी गठबंधन से महुआ माझी इस सीट पर प्रत्याशी रही. 13 नवंबर को रांची सीट से चुनाव संपन्न होते ही सभी प्रत्याशियों के समर्थक जीत की हुंकार भर रहें हैं. हालांकि सभी उम्मीदवारों की ईवीएम में कैद किस्मत 23 नवम्बर को ही खुलेगी.
मांडर विधानसभा
इसके अलावा अब दूसरे सीट मांडर की बात करें तो भाजपा से सन्नी टोप्पों और कांग्रेस से शिल्पी नेहा तिर्की ने चुनाव लड़ा है. फिलहाल दोनों की किस्मत ईवीएम में कैद है जो 23 नवंबर को ही खुलेगी. लेकिन इन सब के बीच रिजल्ट से ही पहले इनके समर्थक कई फैक्टर बता कर जीत का दावा करते हुए अभी से ही खुश है. इस सीट की बात करें तो, बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ऐसे चेहरे है जिसकी अपनी पकड़ क्षेत्र में है. इधर, भाजपा ने सन्नी टोप्पो को पहली बार मौका दिया है. इस सीट पर भी जीत कांटे की टक्कर की हैं.
हटिया विधानसभा
तीसरी सीट हटिया की है, इस सीट पर भी भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय के बीच लड़ाई दिखी है. भाजपा के उम्मीदवार नवीन जायसवाल लगातार इस सीट से जितते आए है, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव ने इस सीट से अपनी किस्मत आजमाया है. हालांकि जीत किसकी होगी और किसके सिर पर जीत का सेहरा सजेगा यह तो 23 नवंबर को ही साफ होगा. ऐसे में सभी ने अपने-अपने समीकरण को साध कर चुनाव में खूब मेहनत किया है. मतदान खत्म होने के बाद यहां भी जीत की समीकरण बैठा कर प्रत्याशी और समर्थक जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे है. कांटे की टक्कर में कौन बाजी मारता है, यह अब कुछ दिन में साफ हो जाएगा फिलहाल सभी की किस्मत EVM में कैद है.
वहीं दोनों गठबंधन की बात की जाए तो दोनों जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन यह कहना गलत नही होगा कि यह टक्कर कांटे की है. इधर, दूसरे चरण के मतदान 38 सीटों के लिए एनडीए और इंडी गठबंधन द्वारा प्रचार प्रसार तेज है.
4+