झारखंड के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इस जिले में रोजगार मेला के तहत 800 पदों पर होगी भर्ती
.jpg)
.jpg)
TNP DESK- गुमला जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर आने वाला है. प्रशासन की पहल पर गुमला में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों और संस्थानों द्वारा लगभग 800 पदों पर भर्ती की जाएगी. रोजगार मेला स्थानीय युवाओं को नौकरी, कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए एक ही मंच पर अवसर उपलब्ध कराएगा.
कब और कहाँ होगा आयोजन
इस रोजगार मेला केजरिए सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (SIS) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा. SIS भर्ती शिविर का आयोजन गुमला प्रखंड परिसर में 8 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. वहीं घाघरा प्रखंड परिसर में 9 दिसंबर को होगा. इस भर्ती शिविर में 500 सुरक्षा जवान, 200 सुरक्षा सुपरवाइजर, 50 सीआईटी और 40 टर्मिन का चयन किया जाएगा.
इन योग्यताओं वाले युवा ले सकते हैं भाग
मेले में 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा से लेकर स्नातक और तकनीकी योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरियाँ उपलब्ध होंगी.आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है. उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचने की सलाह दी गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी
वेतन पद के अनुसार 14000 से लेकर 26000 रुपये निर्धारित है .
प्रशासन ने की युवाओं से अपील
जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से रोजगार मेला में भाग लेने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यक्रम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और कंपनियों को योग्य उम्मीदवार प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम है.
4+