गढ़वा(GADHWA):गढ़वा में 13 नवंबर को होने वाले फर्स्ट फेज के चुनाव को लेकर तैयारी जोर शोर चल रही है.जिले के दो विधानसभा क्षेत्र गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा मे मतदान कर्मियों को आज डिस्पैच करने का सिलसिला शुरू हो गया है.शहर के नामधारी कॉलेज को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.दोनों विधानसभा क्षेत्र के 957 बूथों पर मतदान कर्मियों को मतदान संबंधित सभी सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है.
पढें डीसी ने क्या कहा
डीसी और एसपी सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र की ओर रवाना कर रहे है.डीसी ने कहा कि आज डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है कुल चार हजार 7 सौ मतदान कर्मियों को लगाया गया है.जो विभिन्न पोलिंग स्टेशनो पर सुरक्षा व्यवस्था दी गई है.और भवनाथपुर विधानसभा में मतदान कर्मियों को आज डिस्पैच करने का सिलसिला शुरू हो गया है.शहर के नामधारी कॉलेज को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.दोनों विधानसभा क्षेत्र के 957 बूथों पर मतदान कर्मियों को मतदान संबंधित सभी सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है.
इसबार अधिक फ़ोर्स मिला है-एसपी
डीसी ने कहा कि इसबार अधिक फ़ोर्स मिला है. वही एसपी ने कहा कि मेरी टीम सभी जगह लगी हुई है. सभी सवेंदनशील स्थलों पर कियुआरटी की टीम लगाई गई है हम सभी मुस्तैद है.
4+