सरायकेला(SARAIKELA): झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार प्रसार शुरु हो गया है. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कांड्रा एसकेजी फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा की. इससे पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मंच के बगल में बने अस्थायी हेलीपेड पर उतरे जहां सरायकेला विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश महाली समेत अन्य नेताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही साथ समाजसेवी सुशीला हेंब्रम के नेतृत्व में 500 से अधिक महिलाओं ने झामुमो का दामन थामा.
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को सरायकेला जिले के कांड्रा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया . इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांड्रा एसकेजी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की . इस दौरान उन्होंने सरकार की 5 सालों की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के ऋण माफी से लेकर घर के बिजली बिल का माफी और महिलाओं और बेटियों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
जानिए झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने जनता से क्या वादा किया
वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे आप लोगों के आशीर्वाद की काफी आवश्यकता है. आप लोगों का मुझे भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिलता है तो मैं यहां की जनता के लिए बहुत कुछ करूंगा और हमेशा आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा .उन्होंने कहा कि मुझे जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला तो मैं कांड्रा स्टेशन में कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों को फिर से सुचारू रूप से बहाल करने का प्रयास करूंगा .
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+