रांची(RANCHI): झारखण्ड में सीट बटवारे पर घमासान मचा हुआ है. राजद और झामुमो में तकरार मचा हुआ है. अब गठबंधन में टूट आ गई है. इसी बीच राजद ने कहा झुकना पसंद नहीं! आखरी मौका गठबंधन बनाने बचाने का अब कोई बात नहीं होगी. 22 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.सोमवार को बात नहीं बनी तो अब उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.
राजद के नेता कभी भी झुकना स्वीकार नहीं करेंगे: मनोज झा
मनोज झा ने कहा कि 2019 में चुनाव हो रहा था तब राष्ट्रीय अध्यक्ष रांची में थे. उस समय भाजपा को हटाने के उद्देश्य से 7 सीट पर ही हामी भरी. इस बार के चुनाव में भी इसी तरह से प्रेसर बनाया जा रहा है.एक तरफ़ा फैसला लिया जा रहा है. मनोज झा ने कहा कि राजद के नेता कभी भी झुकना स्वीकार नहीं किया है. जेल जाना मुनासिब समझते है लेकिन भाजपा के वासिंग मशीन में धुलना नहीं स्वीकर किया.राजद शुरू से भाजपा के खिलाफ लड़ती है.
एक दिन पहले भी कई राउंड की बैठक हुई. सुबह से शाम तक मीटिंग का दौर चला. देर रात को फिर मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई. लेकिन यह सौहादपूर्ण नहीं रही. बैठक में कहा गया कि 7 सीट राजद को दिया जा रहा है. 7 सीट राजद के नेता और कार्यकर्ताओं को स्वीकार नहीं है. 22 सीट पर संगठन मज़बूत है. इन सीट पर जीत के करीब है. लेकिन साथ रहे तो पूरे सीट पर जीत का हिस्सा बनेगे. मनोज झा ने कह कि पिछले चुनाव में एक सीट जीत कर सदन पहुंचें लेकिन टूटे नहीं. हर परिस्तिथि में साथ मौजूद रहे. भोक्ता को भी कई प्रलोभन दिया गया.लेकिन राजद का एक एक सिपाही कभी टूटा नहीं है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+