जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है.चुनावी प्रचार का शोर भी सोमवार की शाम 5 बजे थम गया. कल यानि 13 नवंबर को पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.अब प्रत्याशियों के साथ मतदताओं को भी बस इंतजार है 13 नवंबर की सुबह का जब मतदाता अपने वोट के पावर का इस्तेमाल राज्य की सरकार चुनने के लिए करेंगे, तो वहीं प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम मशीन में कैद हो जायेगी.
कोल्हान के 14 सीटों पर कल पहले चरण में होगी वोटिंग
वहीं बात कोल्हान की करें, तो यहां के 14 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है, जिसमे पूर्वी सिंघभूम और पश्चिमी सिंघभूम भी शामिल है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोर्ड पर है. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों को भेजने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम मशीन को इलाके के मतदान केंद्रों तक के लिए रवाना किया जा रहा है.
मतदान केंद्रों पर इवीएम भेजने की प्रक्रिया शुरु
आपको बताये कि आज शाम तक सभी केंद्रों तक ईवीएम मशीन पहुंच जाएगा और कल सूबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से 4 बजे तक होगा, बाकि मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. वहीं मतदान को लेकर जिला पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है. शांति और निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है, ताकि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, मतदाता अपना मतदान आराम से कर सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+