रांची(RANCHI): -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड के चुनावी दौरे पर आए थे. उसके बाद 10 नवंबर को उनका कार्यक्रम बोकारो के चंदनकियारी, गुमला और रांची में बना. उसके बाद प्रधानमंत्री दूसरे चरण में होने वाले मतदान वाली विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार में एक बार फिर झारखंड आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं.
झारखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है बड़े-बड़े नेताओं के कार्यक्रम हुए हैं और हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की मांग अधिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम पहले चरण के लिए 4 नवंबर को चाईबासा और गढ़वा में हुआ. दूसरा चरण 10 नवंबर को. इसके बाद 14 नवंबर को प्रधानमंत्री के झारखंड में चुनावी कार्यक्रम एक बार फिर से बन रहे हैं. संथाल परगना के दो स्थान पर उनका कार्यक्रम लगाया जा रहा है.दो स्थान का चयन अभी तक जो हुआ, उसमें एक लिट्टीपाड़ा है और दूसरा दुमका.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. स्थल देखने का काम शुरू हो गया है.
20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा
दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. मालूम है कि पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान में शेष बची 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पर भी तैयारी शुरू हो गई है. झारखंड में दो चरण में सभी 81 सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं.शांतिपूर्ण और निर्भिक तरीके से मतदान कराए जाने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
सभी मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल को भी आवश्यक संख्या में लगाया जा रहा है. झारखंड में 29000 से ज्यादा मतदान केंद्र हैं.
4+