रांची (RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड में चुनावी कार्यक्रम है. 10 नवंबर को प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं. दो स्थानों पर प्रधानमंत्री की चुनावी सभा है. इसके अलावा रांची में उनका रोड शो भी है. इसकी तैयारी को लेकर रांची जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय में एक हाई लेवल बैठक हुई है, जिसमें तैयारी की समीक्षा की गई.
पुलिस मुख्यालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक में क्या हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रांची आ रहे हैं. झारखंड में विधानसभा का चुनाव हो रहा है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इससे पहले 4 नवंबर को हुआ था जिसमें उन्होंने चाईबासा और गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित किया था. 10 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए हैं. रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो का कार्यक्रम है. ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौराहा तक उनका रोड शो कार्यक्रम होने वाला है.
यह हाई लेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई. एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. इस बैठक में रांची जिले में पदस्थापित सभी वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हुए. बैठक में डीआईजी के अलावा रांची के एसपी टीएसपी ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी और सुरक्षा के लिहाज से प्रति नियुक्त पुलिस अधिकारी शामिल हुए. बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यानी रोड शो के कार्यक्रम को लेकर फूल प्रूफ व्यवस्था की जाएगी. लगभग 2000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. मालूम हो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को अपराह्न 4 बजे रांची में रोड शो करने वाले हैं. इससे पहले वे बोकारो जिले के चंदनकियारी और गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
4+