फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है बॉलीवुड की ये सुपरहिट तिगड़ी, हेरा-फेरी के डायरेक्टर ने दिये ये संकेत, तो फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

टीएनपी डेस्क (TNP DESK):बॉलीवुड की कुछ आइकॉनिक फिल्में ऐसी हैं जो लोगों के दिलों में रची बसी हुई हैं. रोजाना इस फिल्म के डायलॉग्स को लोग अपने रोजाना के दिनचर्या में इस्तेमाल करते हैं. इन्ही फिल्मों में से एक है, अक्षय कुमार, सुनील सेठी और परेश रावल की तिगड़ी वाली सुपरहिट फिल्म हेरा-फेरी. इस फिल्म ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है जो शायद ही किसी कॉमेडी फिल्म ने बनाई होगी.आज भी जब घर में इस फिल्म को लोग देखते हैं तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.
फिल्म के एक-एक डायलॉग्स लोगों के जुबान पर है
इस फिल्म के एक-एक डायलॉग्स लोगों के जुबान पर हैं. आजकल जितने भी मीम्स वायरल होते हैं या बनते हैं उसमें इस फिल्म का डायलॉग ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता.इस फिल्म में परेश रावल ने बाबू भैया का किरदार निभाया था.इसने लोगों के दिल पर ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी लोग इसे देखते ही गुदगुदाने लगते हैं, वहीं राजू के रोल में अक्षय कुमार ने भी धमाकेदार कॉमेडी की थी जिसके डायलॉग्स आज भी लोग बोलते हैं. वहीं सुनील शेट्टी का मासूम वाला श्याम का रोल भी लोगों को काफी ज्यादा याद आता है.
25 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
हमारे देश में शायद ही कोई ही ऐसा इंसान होगा जिसने हेरा फेरी नहीं देखी होगी या उसे पसंद नहीं होगी. अगर आप भी हेरा फेरी के बहुत बड़े फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है,क्योंकि यह फिल्म री-रिलीज के लिए तैयार है. जिसे सुनकर लोगों के दिल में अब उत्साह है कि बड़े पर्दे पर फिर से यह सुपरहिट तिगड़ी की कॉमेडी देखने को मिलेगी.साल 2000 में रिलीज हुई हेरा-फेरी बॉलीवुड की वह आइकॉनिक फिल्म है जो बड़े ही अदब के साथ गिनी जाती है. इस फिल्म को लोग टीवी पर जितना देखना पसंद करते हैं उतने ही ज्यादा अब लोगों में बड़ें पर्दे पर देखने का उत्साह है.
फिल्म के डायरेक्टर ने दिये ये संकेत
जब फिल्म के निर्देशक फिरोज नाडियाडवाला से इसकी री-रिलीज पर सवाल पूछा गया तो उन्हें कहा कि यह फैसला मेरे अकेले का नहीं हो सकता है. भले ही कागजी तौर पर मैं इसका मालिक हूं लेकिन नैतिक तौर पर सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल भी इसके बराबर के हकदार हैं, अगर सभी मिलकर यह फैसला लेते हैं तो इसकी री रिलीज किया जाएगा तो फिर जरूर आपको सिनेमाघर में यह फिल्म देखने को मिलेगी.
4+