टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नए साल का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ कि लोगों के लिए एक बुरी खबर आ गई. साल की शुरुआत में ही मशहूर इ-कॉमर्स कंपनी अमेजन बड़ी संख्या में छटनी करने जा रहा है. Amazon.com इंक 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाला है. यह छंटनी 18 जनवरी से शुरू हो जाएगी.
इस बारे में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) एंडी जेसी ने बुधवार को ऑफिसियली जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छंटनी का फैसला कंपनी के ई-कॉमर्स और मानव-संसाधन यानी कि HR पर काफी हद तक प्रभाव डालेंगे. इस फैसले के बाद सभी कर्मचारी चिंतित हैं कि आखिर कहीं इस छंटनी लिस्ट में उनका नाम तो नहीं.
18 जनवरी से शुरू होगा ले ऑफ
बताया जा रहा है कि 18 जनवरी से इस फैसले से प्रभावित कर्मचारियों से संपर्क किया जाएगा. कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि दुनिया भर में छाई मंदी और खराब होती अर्थव्यस्था के कारण ये कदम उठाना पड़ रहा है. कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमने तेजी से लोगों को काम रखा है. लेकिन बढ़ती महंगाई और लागत के कारण ये कदम उठाना पड़ रहा है. बता दें कि अमेजन में कुल तीन लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं. इस तरह से 18000 की संख्या कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का छह प्रतिशत होता है.
कर्मचारियों की कंपनी करेगी मदद
अमेजन ने छंटनी का ये फैसला अचानक नहीं लिया है. कंपनी की ओर से पहले ही कहा गया था कि वह करीब 10,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. लेकिन कंपनी ने इसे बढ़ाकर अब 18,000 कर दिया है. हालांकि, कंपनी सभी कर्मचारियों की मदद भी करेगी. सीईओ एंडी जेसी की ओर से कहा गया है कि छंटनी किये गए सभी कर्मचारियों को 24 घंटे पहले नोटिस दिया जाएगा. इसके साथ उन्हें सेवरेंस पे दिया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों की हेल्थ इंश्योरेंस और नई जॉब खोजने में भी मदद की जाएगी.
क्या जारी रहेगा छंटनी?
ऐसा माना जा रहा है कि 18,000 छंटनी के बाद कंपनी कुछ समय तक लोगों को काम से ना निकाले. लेकिन सीईओ की मानें तो जिस हालात से कंपनी गुजर रही है और जैसे दुनिया भर में व्यापार के हालात हैं, कंपनी आगे भी ऐसे कदम उठा सकती है.
4+