टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऐसे कई युवा होंगे जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है. जिन्हें एक अच्छे वैकन्सी का इंतजार हो. ऐसे में इन युवाओं के लिए ये एक जरूरी अपडेट है. बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के सात हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई है. उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इग्ज़ैम प्रोसेस
इस भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करने के बाद अगस्त में रिटेन टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी.
सैलरी
19,500 हजार रुपए से लेकर 62 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी. ये सैलरी आपके पोस्ट पर आधारित होगी.
योग्यता
इसे 10वीं और 12वीं परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार, जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें छूट दी गई है. ऐसे में उन्हें बस 8वीं पास होना आवश्यक है.
एज लिमिट
18 से 41 वर्ष तक के लोग इसमे अप्लाई कर सकते है.
ऐसे करें अप्लाई
4+