टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ISRO में युवाओं के लिए एक सुनहरा ऑफर सामने आया है जिसके तहत ISRO के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में कुल 61 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जो युवा इस विभाग में जाने की तैयारी कर रहे हैं उनका इंतजार अब खत्म हुआ. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 21 जुलाई तक है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर निकली गई भर्ती
ISRO में कोई 61 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें वैज्ञानिक इंजीनियर SD के 4 पद है और वहीं वैज्ञानिक इंजीनियर एस सी के 57 पद है.
सिलेक्शन प्रोसेस
ISRO में भर्ती प्रक्रिया में तीन स्टेज शामिल है पहला रिटन टेस्ट दूसरा स्किल टेस्ट और वही अंत में मेडिकल टेस्ट में चयनित होने के बाद ही आपका सिलेक्शन हो पाएगा.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 700 से लेकर 500 तक की फीस का भुगतान करना होगा. जो पदों के अनुसार निर्धारित किए गए हैं. वही इसमें आरक्षित वर्गो के उम्मीदवार और सभी वर्ग के महिलाओं की फीस में काम रखी गई है.
सैलरी
इस विभाग में नियुक्ति मिलने पर उम्मीदवार की अधिकतम सैलरी 2 लाख के ऊपर होगी. वही न्यूनतम सैलरी 56 हजार रुपये से शुरू है. यह सैलरी आपकी पोस्ट के आधार पर तय की जाएगी.
योग्यता
ISRO में निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में बी.टेक, एम.टेक या एम.एस., एम.एससी. विज्ञान में डिग्री होनी जरुरी है.
ऐसे करें अप्लाई
4+