टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर कोई युवा किसी अच्छी सरकारी नौकरी के तलाश में हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक आधिकारिक सूचना जारी की गई है. जिसके तहत ये बताया गया है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर वैकेंसी आई है. प्रदेशभर में 3736 पदों पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी. जो अभ्यर्थी इसमें अप्लाई करना चाहते हैं वो हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जून है.
ऐसे करें आवेदन
•अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
•आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा. वहीं फीस जमा भरने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा.
•एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते हैं.
आयु सीमा
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, वही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें थोड़ी छूट मिलेगी.
योग्यता
ANM की भर्ती में 10वीं पास और ANM कोर्स करने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं
सैलरी
पोस्ट के आधार पर आपको 32,300 रुपए से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस
इस बार ANM भर्ती प्रक्रिया में संविदा कर्मियों को बोनस अंक मिलेंगे. इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता और व्यावसायिक योग्यता में प्राप्त अंकों का 70% और अनुभव आधारित बोनस अंक दिए जाएंगे. इन दोनों को जोड़कर वरीयता तय की जाएगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.
इन्हें मिलेंगे बोनस अंक
•ऐसे कार्मिक जो कोविड-अवधि से पहले से नियुक्त थे. जिनके द्वारा कोविड के दौरान (22-03-2020 - 13-02-2022) भी कार्य किया गया है.
•ऐसे कार्मिक जो कोविड के दौरान 22-03-2020 से 13-02-2022 के दौरान नियुक्त हुए हैं.
इस आधार पर मिलेंगे बोनस अंक
•2 वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15 बोनस अंक
•2 वर्ष या इससे अधिक किंतु 3 वर्ष से कम पर 20 बोनस अंक
•3 वर्ष या इससे अधिक पर 30 बोनस अंक
हालांकि कोविड अवधि में कार्य नहीं करने वाले कार्मिकों को आदेश क्रमांक 1138 के अनुसार 10, 20 ,30 बोनस अंक दिए होंगे. ऐसे में 21-03-2020 तक ही कार्यरत रहने वाले या फिर 13-02-2022 के बाद नियुक्त हुए कार्मिकों को आदेश क्रमांक 1138 के अनुसार 10 ,20 ,30 बोनस अंक दिए होंगे.
4+