TNP DESK: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने मंगलवार को 2023 का परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. इसी कड़ी में यूपीएससी की परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों ने भी अपना परचम लहराया है. राज्य के 10 युवाओं ने यूपीएससी में अपनी जगह बनाई है. इसी कड़ी में कम संसाधन और छोटे शहर में रहकर झारखंड की बेटी साक्षी जमुआर ने यूपीएससी की परीक्षा में 89 रैंक हासिल की है. साक्षी के पिता शेखर जमुआर गढ़वा में DC के पद पर तैनात हैं. बता दें कि साक्षी ने अपने दसवीं तक की पढ़ाई रांची के डीपीएस स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने 12वीं जेवीएम श्यामली से की. साक्षी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची से की है. साक्षी ने 68 वीं BPSC में भी सफलता हासिल की है. यूपीएससी में साक्षी का ये तीसरा अटेम्प्ट था जिसमें उन्होंने सफलता पायी.
बेटी डाइटेक्ट IAS बनी यह गौरव का पल: पिता शेखर जमुआर
साक्षी के माता पिता ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है कि उनका सपना पूरा हुआ. साक्षी की मां ने कहा की एक माँ बाप का सपना होता है उसके संतान अच्छा करें मेरी बेटी ने वह इच्छा पूरा किया है. मै बहुत खुश हूं. वहीं डीसी सह पिता शेखर जमुआर ने कहा की बहुत बड़ी ख़ुशी का पल है कि मेरी बेटी आईएएस बनी. क्योंकि मैं प्रमोटिव आईएएस हूं जबकि बेटी डाइरेक्ट आईएएस बनी यह गौरव वाला पल है. उनके पिता ने कहा कि गढ़वा ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं गढ़वा के लिए अब और जोर-शोर से काम करूंगा.
यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को साक्षी ने बताये सफलता के टिप्स
वहीं साक्षी ने कहा कि यूपीएससी करना मेरा सपना था. मैंने 10th में ही डिसाइड कर लिया था कि यूपीएससी क्रेक क्रेना है. कहा कि मैं अपने पिता को देखकर काफी इंस्पायर होती हूं. साथ ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी की सबसे पहले अपनी पढ़ाई को अपनी प्रायोरिटी बनाना. एक स्ट्रेटजी के तहत पढ़ाई करनी चाहिए. इसके साथ ही प्रीवियस ईयर के 25-30 साल के पुराने क्वेश्चंस को भी देखते रहना चाहिए. आपे स्लेबस को अच्छी तरह से कवर करें.
4+