टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही उम्मीदवार 5 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्पेशलिस्ट कैडर ऑपिसर के कुल 217 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. जहां सिलेक्ट होने पर उसे मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी
आयु सीमा
इस आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. जिसके बाद ही उम्मीदवार SBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये देने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है.
आवेदन प्रक्रिया
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर जाकर एसबीआई में विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती " पर क्लिक करें.
जिसके बाद पूछे गए विवरण दर्ज करे.
इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर के इसे अपने पास सेव कर लें.
4+