IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में 1036 पदों पर निकली भर्ती, 7 जून तक करें अप्लाई


टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : बैंक की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है. आईडीबीआई बैंक ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है.आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जून 2023 है. जिन उम्मीदवारों को ये नौकरी चाहिए वो इस अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अप्लाई करें. वहीं 02 जुलाई 2023 को ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट के लिए 200 अंक तय हैं. जिसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए.
पदों की संख्या
इस भर्ती में कुल 1,036 पद है
जानिए एज लिमिट
इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
1000 रुपये
कैसे करें आवेदन
• आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
• होम पेज पर उपलब्ध आईडीबीआई रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
• आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें.
• एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट कर दें.
• आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर रख लें.
4+