टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जो युवा सरकारी बैंक की तैयारी कर रहे है उनके लिए एक जरूरी खबर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमे मैनेजर के पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई है. ये नौकरी कुल 1000 पदों पर निकाली गई है. आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 15 जुलाई तक है. इस तारीख तक आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. अनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
ऐसे होगा सिलेक्शन
इस पोस्ट पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए अगस्त के तीसरे सप्ताह तक रिटन टेस्ट लिया जाएगा.
एग्जाम पैटर्न
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 ऑनलाइन (CBT) एग्जाम पैटर्न में 100 प्रश्न पूछे जायेगें। जो 100 मार्क्स के होगें। ऑनलाइन एग्जाम के समय अवधि 60 मिनट की होगी.
सैलरी
सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 रुपए से लेकर 68,810 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में में निकली वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
एज लिमिट
18 साल से कम 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 850 रुपए फीस देनी होगी वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 175 रुपए फीस है.
ऐसे करें अप्लाई
4+