टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर. इंडियन नेवी ने अग्निवीरों के लिए 1365 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसकी आंतिम तारीख 15 जून है. इसके लिए उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पास होना चहिए. साथ ही केमिस्ट्री/बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से कोई एक सब्जेक्ट में 12वीं में होना जरूरी है.
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के तहत 1365 अग्निवीरों की भर्ती होगी. जिसमें 273 पद महिलाओं के लिए हैं. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का जन्म एक नवंबर 2002 से 2006 के बीच होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के चयन के लिए पहले कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी. इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा. लिखित परीक्षा 100 नंबरों की होगी और हर प्रश्न एक नंबर का होगा.
आवेदन शुल्क
मिली नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को सिर्फ 200 रुपए ही देने होंगे. साथ ही अभ्यार्थियों को जीएसटी भी देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
पहले अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर करियर और जौब के लिंक पर क्लिक करें.
इस के बाद Indian Navy Recruitment 2023 के ऑप्शन पर जाएं.
फिर डिटेल्स डाले और रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.
4+