TNP DESK: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन मीनिंग लिमिटेड(NTPC) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2024 तक है. बता दे कि भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 144 गए कार्यकारी पद भरे जाएंगे.
रिक्त पदों का विवरण
माइनिंग ओवरमैन - 67 पद
मैगजीन प्रभारी - 9 पद
मैकेनिक सुपरवाइजर - 28 पद
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर - 26 पद
वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर - 8 पद
जूनियर माइनिंग सर्वेयर - 3 पद
खनन सरदार -3 पद
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्षेत्र की योग्यता मांगी गई है. अधिक जानकारी के लिए आप जारी नोटीफिकेशन देख सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
वही एनटीपीसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वही एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा .
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें पास होने के बाद उनका कौशल प्रशिक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. तीसरी और चौथे चरण में मेडिकल टेस्ट ली जाएगी.
कितनी होगी सैलरी
आपको बता दें कि अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो अलग-अलग पदों के अनुसार वेतन रखा गया है. माइनिंग ओवरमैन, मैगजीन इंचार्ज, मैकेनिक सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर और जूनियर माइनिंग सर्वेयर पदों के लिए 50000 रुपए प्रति माह सैलेरी दी जाएगी. वही माइनिंग सरदार पद का वेतन 40000 प्रतिमाह होगा.
4+