टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा ऑफर सामने आया है. खास कर ऐसे लोग जो बैंक की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये खबर काफी जरूरी है. बता दें कि एसबीआई में 2 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. ये भर्ती SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर यानि PO पद के लिए निकाली गई है. आवेदन की तारीख की बात करें तो 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी 27 सितंबर तक ही है. तो अब तक जिन अभियार्थियों ने अप्लाई नहीं किया है वो आज और कल तक अप्लाई कर सकते हैं. आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.
ऐज लिमिट
इसमें अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु 30 वर्ष तक है. वही आरक्षित केटेगरी वालों को इसमें छूट दी गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
• मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है.
• ग्रेजुएशन कर रहे फाइनल ईयर या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.
एसबीआई PO भर्ती परीक्षा :
• जनरल/ईडब्ल्यूएस : 4
• जनरल/ईडब्ल्यूएस(दिव्यांग) : 7
• ओबीसी : 7
• ओबीसी दिव्यांग - 7
• एससी/एसटी और इस कैटेगरी के दिव्यांग- अनलिमिटेड
एप्लीकेशन फीस:
सिलेक्शन प्रोसेस :
ये इग्ज़ैम 3 फेज में लिया जाएगा. पहले फेज में PT इग्ज़ैम रखा जाएगा. वहीं एसबीआई में पीओ के पद पर सिलेक्शन फेज-2 में मेन्स एग्जाम होगा. वहीं अंत में यानि फेज-3 में जिसमे इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन में मिले स्कोर के आधार पर सिलेक्शन होगा. जो अभ्यर्थी इन तीनों में सिलेक्ट होंगे वह प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी लिस्ट में शामिल होंगे.
सैलरी
प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए सैलरी 41 हजार रुपये ये ज्यादा महीने तक की होगी.
4+