Railway Bharti 2024: रेलवे ने 700 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौक़ा है. दरअसल रेलवे ने साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिलासपुर डिवीजन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 12 अप्रैल तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 और अप्रेंटिसशिप नियमावली 1962 के तहत एक साल के लिए होगी.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
अप्रेंटिसशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 10वी/12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष तय की गई है. वहीं एससी-एसटी कैंडिडेट्स के अभ्यार्थियों को 5 साल और ओबीसी को तीन साल एक्स सर्विसमैन व दिव्यांग को 10 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया
4+