Railway Group D Bharti 2025: रेलवे में 32 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, इस डेट से करें अप्लाई

Railway Group D Bharti 2025: रेलवे युवाओं के लिए बड़ी अपॉर्चुनिटी लेकर आया है. नए साल में रेलवे में बंपर भर्तियां होने जा रही है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी (RRB) ने ग्रुप डी लेवल 1 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के जरिए रेलवे के विभिन्न विभागों में भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 तक होगी. योग्य उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. आपको बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेलवे 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगा .
जरूरी योग्यता
वही आरआरबी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना जरूरी है .
आयु सीमा
रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष रखी गई है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है. वही एससी, एसटी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, और ईबीसी उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.
4+