NTPC Vacancy 2024: एनटीपीसी में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, बस चाहिए होगी ये योग्यता

NTPC Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) में नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है. बता दें कि एनटीपीसी लिमिटेड ने असिस्टेंट ऑफिसर (सेफ्टी) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है.इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर तक है. इच्छुक एवं योग्य एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों पर बहाली की जाने वाली है.
जरूरी योग्यता
एनटीपीसी के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, प्रोडक्शन, केमिकल, कंस्ट्रक्शन या इंस्ट्रूमेंटेशन में रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री होने के साथ इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा/एडवांस डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
एनटीपीसी लिमिटेड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
एनटीपीसी भर्ती के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक और महिला कैटेगरियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
सैलरी
सेलेक्ट उम्मीदवार को 30,000 रुपये से 120,000 रुपये तक सैलरी का भुगतान किया जाएगा.
4+