टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इस साल नीट की परीक्षा काफी विवादों में रही. नीट की परीक्षा में कई स्तर पर गड़बड़ी हुई. इसीलिए परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग छात्रों के द्वारा की गई थी. उसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और केंद्र सरकार की ओर से कोर्ट में जवाब दिया गया. इसके बाद 1563 अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड रद्द कर दिया गया और उनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित की गई. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बता दे कि इस परीक्षा में टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई. यानी की 6 छात्र टॉपर की लिस्ट से बाहर हो गए.
इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी. रिजल्ट आने के बाद अब छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग सीटों के लिए काउंसलिंग 6 जुलाई को या उससे पहले हो सकती है. बता दे कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी जल्द ही इसकी घोषणा करेगा. मेडिकल काउंसलिंग की ऑफिशल वेबसाइट https://mcc.nic.in पर छात्र अपना counselling शेड्यूल देख पाएंगे. साथ ही काउंसलिंग में आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी यह भी आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
छह पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
लास्ट अटेंडेंट संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट
माइग्रेशन प्रमाण पत्र
श्रेणी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (अगर ज़रूरत हो)
4+