JAC 10TH/12TH RESULT: अप्रैल माह के इस तारीख को जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट,अंतिम चरण में चल रहा मूल्यांकन कार्य

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक अप्रैल माह के अंत तक रिजल्ट जारी कर सकता है. साथ ही इसकी तैयारी भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुरू कर दी है. मिली जाकनारी के अनुसार मैट्रिक का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल तो वहीं इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट देने में देरी न हो. इसलिए जैक बोर्ड के द्वारा कॉपियों की जांच तेजी से की जा रही है. हालांकि, शिक्षकों की कमी के कारण इंटर के राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, मानवशास्त्र, गृहविज्ञान, भूगर्भ विज्ञान विषय का मूल्यांकन पूरा नहीं हो सका है. इसलिए डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का सहयोग लेने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मई माह के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
पिछले वर्ष 15 मई के बाद जारी हुआ था रिजल्ट
बता दें कि राज्य में अब तक मैट्रिक व इंटर साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट सामान्यतया 15 मई के बाद वहीं इंटर कला का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जायेगा. पिछले वर्ष भी मैट्रिक, इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 23 मई को जारी किया गया था.
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 7.66 लाख स्टूडेंट्स हुए हैं शामिल
इस साल राज्य में आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक हुई, जिसमें 7.66 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें 4 लाख 21 हजार 678 परीक्षार्थी मैट्रिक में और 3 लाख 44 हजार 822 छात्र इंटरमीडिएट में हैं. जैक बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच के लिये विभिन्न जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इन मूल्यांकन केंद्रों में से 36 मैट्रिक और 31 इंटरमीडिएट के लिए केंद्र बनाये गये हैं. इस बार मूल्यांकन के तरीकों में बदलाव किया गया है. मार्क्स फाइल का प्रारूप भी बदल दिया गया है, जिसके तहत अंकों की तीन बार जांच की जा रही है. मार्क्स फाइल ओएमआर सीट आधारित होगी. जैक ने परीक्षकों को मूल्यांकन के दौरान 25 अभ्यर्थियों के अंक मार्क्स फाइल में लिखने का निर्देश दिया है.
4+