टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रिलायंस इंडस्ट्री के ऑनलाइन होलसेल फॉर्मेट JioMart में बड़ी छंटनी हुई है. ऐसी खबर है कि कंपनी ने एक हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में कंपनी बड़े स्तर पर छंटनी की योजना बना रही है, जिसकी वजह से हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है. हाल ही में JioMart ने मेट्रो कैश एंड कैरी के कारोबार को भारत में ऑपरेशन के लिए अधिग्रहण किया है। इस फैसले के बाद ही कंपनी ने छंटनी का फैसला लिया
अभी और होगी छंटनी
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक JioMart में छंटनी की ये अभी बस शुरुआत भर है. आने वाले समय में JioMart अपने 15,000 मैनपावर में से एक तिहाई कर्मियों की छंटनी की योजना बना रहा है । .... इकोनॉमिक टाइम्स ने एक व्यक्ति के हवाले से ये भी लिखा है कि JioMart ने पिछले कुछ दिनों में अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में 500 अधिकारियों सहित 1,000 लोगों से इस्तीफा देने के लिए बोला है. उस व्यक्ति ने कहा कि JioMart भी प्रदर्शन सुधार योजना (PIP) के तहत पहले से ही सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की प्लानिंग कर रही है
FMCG सेक्टर पर नजर
रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी के भारतीय कारोबार को खरीद लिया , इसकी डील 2850 करोड़ रुपये में हुई. कंपनी को इसका क्लीयरेंस भी मिल चुका है. मेट्रो कैश एंड कैरी काफी पॉपुलर है. भारत में 30 लाख ग्राहकों तक इसकी पहुंच है. रिलायंस इंडस्ट्रीज इन दिनों FMCG सेक्टर में अपने पांव जमाने की जुगत में है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+