टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप 10वीं पास है और झारखंड में सरकारी नौकरी कि योजना बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 510 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JSSC पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी, वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 तक है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कि परिक्षा में पास होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 50 रुपए देने होंगे.
ऐसे करे आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी (JSSC) के होम पेज पर जाएं.
जिसके बाद JSSC JFWCE भर्ती पर क्लिक करे.
इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें
सभी जानकारी भरे, साथ ही फोटो और अंगूठे का निशाना अपलोड करे.
आप शुल्क जमा कर अपना फॉर्म जमा करें
4+