JSSC CGL का रिजल्ट घोषित, 2231 अभ्यर्थी पास, जानिए आगे का कार्यक्रम

रांची - झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी के द्वारा संचालित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा को लेकर काफी हल्ला हंगामा हुआ था. परीक्षा के पेपर लीक होने का आरोप लगाया गया था. इसे रद्द करने की मांग की गई थी. जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा दो चरण में कराई गई थी. आयोग ने इसके लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किया था.परीक्षा के आयोजन को लेकर इंटरनेट सेवा भी बाधित की कर दी गई थी.यह मामला कोर्ट में भी चला गया था.
आयोग ने रिजल्ट घोषित कर आगे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और अन्य संगठनों ने कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. पेपर लीक होने का आरोप भी लगाया गया था. इस संबंध में आंदोलन भी हुआ. जांच कमेटी भी गठित की गई थी. लेकिन आयोग का तर्क था कि परीक्षा बिल्कुल पारदर्शिता के साथ और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराई गई.
4 दिसंबर को आयोग ने सीजीएल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. 2231 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनके प्रमाण पत्र की जांच के शेड्यूल भी जारी कर दिए गए हैं. 16 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र की जांच के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगे. इधर झारखंड में नई सरकार भी बन गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन मजबूती के साथ सत्ता में लौटा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड के युवाओं को सरकार नौकरी देने का प्रयास तेज करेगी.
4+