रांची(RANCHI): खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम में आज सीएम हेमंत 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने जा रहे हैं, ये सारे शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016 के अभ्यर्थी है, जिसकी परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लिया गया था. इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में की जायेगी. इनके द्वारा कुल 22 विषयों का पठन पाठन करवाया जायेगा.
ध्यान रहे कि इन शिक्षकों की नियुक्ती सर्वोच्च अदालत के द्वारा दिसम्बर 2022 को पारित आलोक में किया जा रहा है. वर्ष 2016 में अनुसूचित जिलों के लिए 8423 और गैर अनुसूचित जिलों के लिए 9149 पदों पर बहाली निकाली गयी थी. लेकिन बाद में यह मामला कोर्ट में चला गया. काफी दिनों तक मामला कोर्ट में फंसा रहने के बाद आखिरकार दिसम्बर 2022 को इनकी नियुक्ति का आदेश दे दिया गया. जिसके आधार पर अब इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है.
किस-किस विषयों में मिलेगा नियुक्ति पत्र
इतिहास एवं नागरिक शास्त्र : 779, संस्कृत : 398, भूगोल : 341, हिंदी : 337, अर्थशास्त्र : 260, गणित एवं भौतिकी : 268, अंग्रेजी : 249, जीव एवं रसायन विज्ञान : 232, शारीरिक शिक्षा : 184, वाणिज्य : 118, संगीत : 97, उर्दू : 27, गृह विज्ञान : 50, संथाली : 42, बांग्ला : 29, कुडुख : 28, नागपुरी : 11, मुंडारी : 11, कुड़माली : चार, उड़िया : दो, पंचपरगनिया : 01, हो : 01
नियुक्ति की राह में नियोजन नीति का विवाद बड़ी समस्या
ध्यान रहे कि हेमंत सरकार के द्वारा पांच लाख नौकरियों का वादा किया गया था. लेकिन स्थानीय नीति का मामला इन नियुक्तियों में एक बड़ी बाधा बन कर सामने आयी है, हेमंत सरकार की नियोजन नीति को कोर्ट के द्वारा निरस्त किये जाने के बाद अब सरकार 60:40 के फार्मूले पर आगे बढ़ कर नियुक्तियों का रास्ता साफ करना चाहती है, लेकिन कई छात्र संगठनों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है, उनकी मांग 1932 के खतियान पर आधारित नियोजन नीति का निर्माण कर नियोजन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की है, लेकिन सरकार की कोशिश किसी प्रकार नियुक्तियों का रास्ता साफ करने की है, ताकि छात्रों का भविष्य अंधकारमय नहीं हो.
4+