टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल झारखंड हाई कोर्ट ने वैकेंसी निकली है. इसके तहत असिस्टेंट के खाली पदों पर आवेदन भरे जाएंगे. जारी नॉटिफ़िकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड हाई कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कुल 140 पदों को भरा जाएगा
बता दे कि झारखंड हाई कोर्ट इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 410 पदों को भरेगा. इसमें अनरिजर्व कैटेगरी के 130 पद, एससी के 58 पद, एसटी के 143 पद, बीसी 1 के 38 पद, बीसी 2 के 14 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 27 पद रिजर्व है.
ज़रूरी योग्यता
बता दे कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य होगा. इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेट करना आना चाहिए. साथ ही टाइपिंग का नॉलेज होना भी अनिवार्य है.
आयु सीमा
झारखंड हाई कोर्ट में असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी. वहीं उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी .
आवेदन शुल्क
बता दे इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनरिजर्व, बीसी1, बीसी2 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वही एससी एसटी उम्मीदवारों को केवल 125 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
4+