टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी द्वारा धनबाद जिले में गृह रक्षक यानी कि होम गार्ड के लिए आवेदन मांगे गए हैं. झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी ने झारखण्ड होम गार्ड भर्ती 2023 में 1478 होम गार्ड के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. राज्य के युवाओं के लिए नौकरी पाने के लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है.
जो भी अभ्यर्थी झारखण्ड होमगार्ड भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rportalhg.egovdhn.in पर जाकर 21 फरवरी 2023 से 17 मार्च 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
क्या है आवेदन के लिए जरूरी मापदंड
झारखण्ड होमगार्ड भर्ती 2023 के जरिए कुल 1478 पदों पर भर्ती होना है. इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 7वीं पास तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की इस आवेदन के लिए न्यूनतम 19 वर्ष तथा अधिकतम 40वर्ष होनी चाहिए. आयु में आरक्षण आरक्षित वर्ग के अनुसार दिया जायेगा. वहीं इस आवेदन के लिए अभ्यर्थी को 100 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा. सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण, मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को ज्यादा नंबर दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखण्ड होमगार्ड विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rportalhg.egovdhn.in पर जाकर 21 फरवरी 2023 से 17 मार्च 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं. पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
4+