TNP DESK: NIT जमशेदपुर ने इस साल इतिहास रच दिया. दरअसल NIT जमशेदपुर की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की एक छात्रा सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है. बताया जा रहा है कि अभी तक जितने भी पैकेज मिले थे उसमें पहली बार इतनी बड़ी पैकेज किसी को मिली है. बता दे की छात्रा को यह पैकेज अमेरिका की एक कंपनी ने दी है.
कौन है सृष्टि चिरानिया
जमशेदपुर में जिस छात्र को पैकेज मिला है उसका नाम सृष्टि चिरानिया है. सृष्टि बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया की रहने वाली हैं. सृष्टि ने मैट्रिक तक की पढ़ाई नवगछिया से की. सृष्टि दसवीं में जिला टॉपर रह चुकी हैं. उसके बाद में आगे की पढ़ाई के लिए श्रृष्टि कोटा चली गई. इसके बाद NIT जमशेदपुर में उनका सिलेक्शन हुआ और अब NIT जमशेदपुर से ही उन्हें इतने बड़े पैकेज का ऑफर मिला है.सृष्टि को अमेरिकी कंपनी रुब्रिक की बेंगलुरु ब्रांच से 1.23 करोड़ के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है.
बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थी सृष्टि
बता दे की सृष्टि अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटी है. उनकी तीनों बहनें सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. सृष्टि का भाई अभी फिलहाल पढ़ाई कर रहा है. सृष्टि के माता-पिता ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि सृष्टि अपने चारों भाई बहनों में पढ़ाई में सबसे तेज थी. हमेशा उसे एग्जाम में अच्छे मार्क्स आते थे. यही वजह है कि आज उसने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है.
इस साल NIT जमशेदपुर में 94% छात्रों का प्लेसमेंट हुआ
बता दे कि इस साल NIT जमशेदपुर में 94% छात्रों का प्लेसमेंट हुआ जिसमें सबसे बड़ा पैकेज सृष्टि चिरानिया को मिला. वही उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने अन्य छात्रों को 80 लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया है
4+