JAC Board Exam 2025: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आज से, 7.84 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

TNP DESK: जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा 9:45 से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा 2 बजे से शाम 5:20 तक चलेगी.बता दें कि इस बार कुल 7 लाख 84 हजार 711 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं . पिछले साल के मुकाबले इस साल बोर्ड एग्जाम में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है.
सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू
जैक बोर्ड के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर और आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके अलावा परीक्षा हॉल में और परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. ताकि हर चीज पर नजर रखी जा सके.
4+