टीएनपी डेस्क: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र झारखंड बोर्ड की ऑफ़िशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresult.com, jac.nic.in पर रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस साल 90.39% छात्र पास हुए हैं. 54.20% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63% सेकंड डिवीजन और 5.17% छात्रों ने थर्ड डिवीजन से पास किया है. वहीं 496 अंकों के साथ ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है. ज्योत्सना ज्योति इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा हैं. वहीं दूसरे स्थान पर सना संजोरी और तीसरे स्थान पर करिश्मा कुमारी रही हैं. बता दें कि JAC की परीक्षा 6 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में क़रीब 4 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
4+