TNP DESK: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने 526 पदों पर वैकेंसी निकली है. ये वैकेंसी सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर तक है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
एसआई के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी, बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए.
वहीं हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
इसके अलावा कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit):
उम्मीदवार की आयु सीमा पद के अनुसार 18-25 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
एसआई के लिए 200 रुपये, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन :
आवेदन करने के लिए ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
अब होम पर दिए गए एसआई और कॉन्स्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अब फॉर्म फिल करें
मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें.
इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर के इसका प्रिंटआउट लेकर रखें
4+