IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 220 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब और कैसे करें अप्लाई

TNP DESK: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चेन्नई ने इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है. ये भर्ती 220 पदों पर निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 4नवंबर से शुरू हो चुकी है वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर तक है. उम्मीदवार इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को आवेदन से पहले नेशनल वेब पोर्टल www.mhrdnats.gov.in या www.nats.education.gov.in पर एनरोलमेंट करना होगा. बता दें कि अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का ड्यूरेशन एक साल का है. इस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की लिस्ट 6 दिसंबर को जारी की जाएगी.
टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों के आयु की गणना अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार होगी. अलग अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग रखी गई है.
आवेदन शुल्क
निःशुल्क
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेसिस पर फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
अब होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करे
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें
अब अकाउंट लॉग इन कर फॉर्म भरें
फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट लेकर रख लें
4+