टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सेना में भर्ती का सपना देखने वाले युवाओं के लिए इंडियन नेवी में सुनहरा मौका है. बता दें कि इंडियन नेवी ने एसएससी एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस भर्ती के लिए आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. केवल SSB इंटरव्यू के जरिए ही candidate का चयन किया जाएगा. ये भी बता दें कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए ही नहीं है इसमें महिलायें भी अप्लाई कर सकती हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 70 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है. इच्छुक और योग्य candidate नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualifiction)
आवेदन करने वाले candidate के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ MSc/ BE/ B Tech/ M Tech या MCA with BCA/BSc की डिग्री होनी चाहिए. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में एनसीसी के candidate को कट ऑफ मार्क्स में 5 फीसदी की छूट भी दी जाएगी.
आयु सीमा
इन पदों पर वो ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे, जिनका जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
Candidate को उनके निर्धारित डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा. SSB में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
4+