टीएनपी डेस्क: देश भर के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में भर्ती निकाली गई है. बता दें कि ग्रुप ए और ग्रुप बी के तहत ऑफिस असिस्टेंट पर भर्ती की जाएगी. इसका नोटिफिकेशन 7 जून को जारी किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को बैचलर डिग्री/ सीए/ एलएलबी की डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस तारीख को लिया जाएगा एग्जाम
आईबीपीएस की ओर से ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को किया जाएगा. वहीं ऑफिसर स्केल 2,3 - 29 सितंबर और आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त को किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को 7 जून का इंतजार करना होगा
जिसके बाद उम्मीदवार सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से एग्जाम का नोटिफिकेशन आईबीपीएस आरआरबी 2024 नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे.
इसके बाद अप्लीकेशन पेज पर जाए.
आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे.
फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन कर अपना आवेदन सबमिट करे.
4+