Govt Job: सब इंस्पेक्टर सहित 341 पदों पर 25 दिसंबर तक करें आवेदन, ये है जरुरी योग्यता

टीएनपी डेस्क: छत्तीसगढ़ लोकसभा आयोग ने सब इंस्पेक्टर सूबेदार और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती 341 पदों पर निकाली गई है. पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर तक तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है. ऐसे में जिस भी उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया था उनके पास एक बार फिर से मौका है कि वह आवेदन कर सकें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आयोग की ऑफ़िशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अगर फॉर्म फिल करने में कोई गलती हो जाती है तो उम्मीदवार को 28 से 29 दिसंबर तक फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
छत्तीसगढ़ लोकसभा आयोग में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.
शारीरिक योग्यता
पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेमी होना चाहिए।
पुरुषों का सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फूलने के बाद 86 सेंटीमीटर होना चाहिए.
वहीं महिला उम्मीदवारों की लंबाई 153 सेंटीमीटर होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 साल वही न्यूनतम आयु सीमा 21 साल होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
निःशुल्क
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन :
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं
अब एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें
फिर नए पेज पर फॉर्म ओपन होगा इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
अंत में फॉर्म को सबमिट कर इसका प्रिंटआउट लेकर रखें
4+