IRCTC में बिना लिखित परीक्षा पाएं नौकरी, 30 हजार तक मिलेगी सैलरी, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

IRCTC Recruitment 2025: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. अगर आप भी आईआरसीटीसी में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.आईआरसीटीसी ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर (Hospitality Monitor) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च तक है. इस भर्ती के तहत कुल 06 पदों पर बहाली की जाएगी.
जानिए किन लोगों के लिए कितने पद
सामान्य (UR): 02 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 03 पद
अनुसूचित जाति (SC): 01 पद
कुल पदों की संख्या: 6 पद
जरूरी योग्यता
योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए आप जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं
आयु सीमा
आईआरसीटीसी में आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है. वहीं आरक्षित कैटेगरी के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी .
कैसे होगा चयन
आईआरसीटीसी में उम्मीदवार का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.उम्मीदवारों को सभी इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स के साथ इंटरव्यू के लिए जाना होगा. इसके अलावा मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा .
कितनी होगी सैलरी
सिलेक्टेड उम्मीदवार को प्रतिमाह 30,000 रुपये सैलरी मिलेगी. इसके अलावा डेली अलाउंस, लोडिंग चार्ज, मेडिकल इंश्योरेंस आदि की सुविधा भी दी जाएगी
इंटरव्यू का पता
IRCTC, दक्षिण मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, प्रथम तल, ऑक्सफोर्ड प्लाजा, सरोजिनी देवी रोड, सिकंदराबाद - 500 003
4+