रांची (RANCHI) : अब राज्य में उच्च शिक्षा लेने के लिए छात्रों को हर महीने 25,000 रुपये दिए जाएंगे. आपको बता दें कि झारखंड की हेमंत सरकार ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत पीएचडी कर रहे 1,000 स्थानीय छात्रों को हर महीने 25,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इतना ही नहीं, विदेश में शोध पत्र जारी करने पर सरकार की ओर से 2 लाख रुपये भी दिए जाएंगे. हालांकि, इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो झारखंड के निवासी हैं और झारखंड के ही कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं.
शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना
शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत योजना की राशि उन छात्रों को दी जाएगी जो यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षा पास करके पीएचडी में दाखिला लेना चाहते हैं. वहीं, झारखंड पात्रता परीक्षा पास करने वाले स्थानीय छात्रों को इस योजना के तहत हर महीने 22,500 रुपये की राशि दी जाएगी. साथ ही, विदेश जाकर पेपर प्रेजेंटेशन देने पर सरकार 2 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देगी. वहीं, देश के किसी भी विश्वविद्यालय में पेपर प्रेजेंटेशन के लिए सरकार अधिकतम 50,000 रुपये देगी. शीर्ष संस्थानों में पेपर प्रेजेंटेशन के लिए भी सरकार वित्तीय सहायता देगी.
4+