टीएनपी डेस्क: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटीफोर्स यानी CISF ने कांस्टेबल फायरमैन के पदों पर भर्ती निकली है. बता दे की भर्ती प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 तक है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1130 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट किस्फ्रेक्ट.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
बता दे की आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12वीं का पास होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit)
वही जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
वही आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि ST/SC वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन एग्जाम और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद सीआईएसफ ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करें
अब सभी डिटेल्स को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें
4+