रांची- नयी नियोजन नीति में 60:40 के फार्मूले को लेकर भले ही छात्रों के बीच गुस्सा हो, जगह-जगह आन्दोलन की सुगबुआहट हो, छात्र से लेकर विपक्ष तक सरकार को घेरने की मुहिम में जुटा हो, सोशल मीडिया से लेकर विधान सभा तक धरना-प्रर्दशन का दौर जारी हो, लेकिन इस सब से दूर हेमंत सरकार की कोशिश पांच लाख नौकरियों के अपने वादे को पूरा करने की है. यही कारण है कि इस विरोध प्रदर्शन के बीच ही विभिन्न विभागों की ओर से नियुक्तियों का विज्ञापन निकाला जा रहा है, जबकि कई विभागों के द्वारा विज्ञापन निकाले जाने की तैयारी की जा रही है, सरकार की कोशिश इन दो वर्षों में पांच लाख नौकरियों के अपने वादे को पूरा करने की है.
नगर विकास में 1688 पदों पर बहाली
नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 1688 पदों पर नियुक्ति की तैयारी में है, कार्मिक विभाग की ओर से इसकी अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गयी है, माना जाता है कि इसी माह में इसकी विज्ञप्ति भी जारी कर दी जायेगी.
वेटनरी डॉक्टर से लेकर कनीय अभियंता तक की होगी बहाली
बताया जा रहा है कि नगर विकास विभाग में वर्षो से खाली पड़े वेटनरी डॉक्टर से लेकर कनीय अभियंता तक के पदों को भरा जायेगा. इन 1688 पदों के बाद भी नगर विकास विभाग की से बहाली होगी. दावा किया जा रहा है कि वर्षों से नियुक्ति नहीं होने के कारण नगर विकास विभाग में मानव संसाधन की भारी कमी है, जिसके कारण विभाग अपनी योजनाओं को समय पर पूरा नहीं कर पा रहा है.
इन पदों पर होगी बहाली
वेटनरी सहायक चिकित्सा सहायक- 27, निम्नवर्गीय लिपिक-256 स्टोनोग्राफर-27, निम्न वर्गीय लिपिक-96, प्लानिंग असिस्टेंट- 05, गार्डेन अधीक्षक- 12, वेटनरी अफिसर- 10 विधि सहायक, 46 सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर- 24 सेनेटरी सुपरवाइजर, 645 राजस्व निरीक्षक- 184 स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर- 55 पाइप लाइन इंस्पेक्टर- 16 कनीय अभियंता (विद्युत)-46 कनीय अभियंता (असैनिक)-188, कनीय अभियंता (यांत्रिक)-51-कुल : 1688
पल्स 2 स्कूलों में 2137 शिक्षकों की बहाली
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पल्स 2 स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है, जिसमें विभिन्न विषयों के शिक्षकों की 2137 नियुक्ति की जानी है.
लैब असिस्टेंट 690 पदों पर बहाली
इसके साथ ही लैब असिस्टेंट की भी बहाली निकली हुई है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लैब असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इसके साथ ही इसी महीने कई विभागों की ओर से विज्ञापन निकाले जा सकते हैं. सरकार का हर विभाग रिक्तियों का आकलन में जुटा है.
4+