टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सरकारी नौकरी की चाहत रखनेवाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है. दरअसल BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1284 पदों पर वकेंसी निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है. उम्मीदवार 27 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSF की ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
कुल पदों की संख्या- 1284
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1284 पद भरे जाएंगे. जिसमें 1220 पदों पर पुरुषों की नियुक्ति की जाएगी. वहीं 64 पदों पर महिला उम्मीदवार की भर्ती होगी.
योग्यता(Qualification)
कांस्टेबल (मोची), कांस्टेबल (दर्जी), कांस्टेबल (धोबी), कांस्टेबल (नाई) और कांस्टेबल (स्वीपर) के ट्रेडों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में स्किल्ड होना चाहिए. भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित संबंधित ट्रेड में ट्रेड टेस्ट पास करना होगा.
कांस्टेबल (रसोइया), कांस्टेबल (जल वाहक) और कांस्टेबल (वेटर) ट्रेडों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही फूड में नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क लेवल- I पाठ्यक्रम का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पादन पर भारती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) पास होना चाहिए. वहीं ITI पोस्ट के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई या एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक आयु सीमा होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा(written exam) के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों का होगा. जिसमें CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) या OMR आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के मल्टी च्वाइस प्रश्न शामिल होंगे. प्रश्न पत्र में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (DME) होगा. फाइनल सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
4+