अभी से कस ले कमर! राजधानी रांची के इन टॉप स्कूल्स में जल्द शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस, कहीं छूट ना जाए यह मौका


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हर माता-पिता का यह सपना होता हीअ की वह अपने बच्चे को बेहतर से बेहतरीन सुविधा दे, जिससे उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित और सुखद हो सके. ऐसे में माता-पिता बचपन से ही यह कोशिश करते हैं की हमारा बच्चा न सिर्फ अच्छा खाना खाए, अच्छे कपड़े पहने, बल्कि बेस्ट स्कूल में भी जाए जिससे उसका आने वाला कल उज्ज्वल हो सके. ऐसे में जरूरी है की माता-पिता अपने बच्चों को बचपन से अच्छे प्ले स्कूल में जाए जिससे उनकी नेव मजबूत हो सके. इसके अलावा जरूरी है कि उन्हें माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए भी एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिले जो उनके करिअर में काफी सहायक साबित हो. ऐसे में एक और टेंशन जो इन दिनों अभिभावकों के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है वो है, की आखिर कैसे अपने शहर के बेहतरीन स्कूल्स में अपने मबच्चों का अड्मिशन कराएँ. अब अगर आप भी इसी दुविधा में फंसे हैं की आपके बच्चे का एडमिशन टॉप स्कूल में कैसे हो, तो यह खबर आपके बड़े काम की है.
इन स्कूलों में जल्द ही शुरू होगा एडमिशन
राजधानी रांची के कई नामचीन और प्रतिष्ठित स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. हर साल इन स्कूलों में एडमिशन को लेकर भारी भीड़ और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है, इसलिए अभिभावकों के लिए समय रहते जानकारी रखना बेहद जरूरी है.
रांची के टॉप स्कूलों में जेवीएम श्यामली, डीएवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, डीपीएस रांची, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, बिशप वेस्टकॉट स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, लोयोला कॉन्वेंट, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल और संत जेवियर स्कूल जैसे नाम शामिल हैं. इन स्कूलों में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा एक और उच्च कक्षाओं तक के लिए अलग-अलग तिथियों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाती है.
आमतौर पर एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन से शुरू होती है. इसके बाद स्कूलों द्वारा इंटरव्यू, लॉटरी या लिखित परीक्षा के आधार पर बच्चों का चयन किया जाता है. कई स्कूल अभिभावकों और बच्चों दोनों का इंटरएक्शन भी लेते हैं. आवेदन फॉर्म, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और पिछले स्कूल का रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज पहले से तैयार रखना जरूरी होता है.
ऐसे में सभी स्कूलों में संभवतः जनवरी और फ़रवरी के महीने में फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे. अब अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन कराने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यही सही मौका है. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर नियमित नजर रखें, ताकि किसी भी जरूरी तारीख या प्रक्रिया से चूक न हो. समय पर आवेदन और सही जानकारी के साथ प्रक्रिया पूरी करने से बच्चे का नामांकन टॉप स्कूल में कराने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
4+