पटना (Patna): बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अगस्त में होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. 19 और 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा की तारीख बदलकर अब 24 और 25 अगस्त कर दिया गया है.
क्यों बदली गई तारीख
बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए परीक्षा तारीखों में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि 20 अगस्त को सीटेट परीक्षा भी आयोजित होनी है. उम्मीदवार काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि एक ही दिन में दो परीक्षाएं आयोजित होने से उन्हें समस्या होगी. जिसके बाद आयोग द्वारा उनकी बात सुन कर परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया है.
अभी तक आए इतने आवेदन
बताते चले कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1 लाख 70 हजार 461 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है. इसके लिए करीब 23 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 जुलाई 2023 है. अभी इन पद पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही हैं. आवेदन पूरे होने के बाद सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद ही शिक्षकों की नियुक्ती की जाएगी.
4+