पटना(PATNA): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आज 18 नवंबर को बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teacher Eligibility Test) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज सोमवार को रिजल्ट जारी होने कि घोषणा करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. कक्षा 9 और 10 से कुल 1,94,697 अभ्यर्थी पेपर एक के 16 विषयों की परीक्षा में पास हुए हैं. जिसका सफलता प्रतिशत 73.77 फीसदी है.
वहीं, कक्षा 11 और 12 के पेपर 2 के 29 विषयों की परीक्षा में कुल 1,03,050 अभ्यर्थी पास हुए हैं. जिसका सफलता प्रतिशत 64.44 फीसदी है. दोनों पेपरों की बात करें तो 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हो गए हैं. सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट http://bsebstet2024.com/login पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सफल अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) के चौथे चरण में शामिल हो सकते हैं.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+