Assistant Professor vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त 2024 तक है. आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट hpsc.gov.in/en-us पर जाना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आपका संबंधित विषय में काम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही UGC नेट और CSIR नेट की परीक्षा का पास होना भी जरूरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वही आयु की गणना 15 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जनरल वर्ग और अन्य राज्य के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा. वहीं सामान्य वर्ग और अन्य राज्य की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है. इसके अलावा हरियाणा के एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को भी 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. हरियाणा के दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद होम पेज पर HPSC Assistant professor Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें
अब मांगे गए सारे डिटेल्स को भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें
4+