Agniveer Vayu 2025: 12वीं पास के लिए एयर फोर्स में जाने का सुनहरा मौका, अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इस तारीख से करें आवेदन

TNP DESK: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहर अग्निवीर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए 7 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 27 जनवरी तक होगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :
किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैथ, फिजिक्स और इंग्लिश विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. 12वीं में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% मार्क्स का होना जरूरी है. साथ ही अंग्रेजी में भी 50% मार्क्स होना चाहिए
आयु सीमा(Age Limit)
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. आयु 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र100 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन :
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
अब लॉगिन करके मांगे गए डिटेल भरकर डॉक्यूमेंट्स अटैच करें
अंत में फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें
4+